Bijnor Express

बिजनौर के नूरपुर में लूट की योजना बनाते समय चार बदमाश गिरफ्तार

▪️नूरपुर पुलिस ने पूर्व में लूटा हुआ माल भी बरामद किया।

बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अपराध व अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए स्वाट टीम व नूरपुर पुलिस ने बङी कामयाबी हासिल करते हुए।चार बदमाशो को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।बदमाशो के पास से पहले लूटे गए थम्ब मशीन लेपटॉप दो मोबाइल 35400 रुपए नगदी सहित तीन मोटर साइकिल भी बरामद किए है

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र मे अपराधीक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है।सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम गोहावर के पुल के पास जंगल मे आधा दर्जन बदमाश लूट की योजना बना रहे थे।

सूचना मिलते ही स्वाट टीम व नूरपुर पुलिस ने बदमाशो को चारो तरफ से घेर लिया।अपनी जान बचाने के लिए बदमशो ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ करते हुए चार युवको को गिरफ्तार कर लिया।जबकी उनके दो साथी फरार हो गए।

थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी ने बताया की पुलिस टीम व स्वाट टीम ने मुठभेड करते हुए बदमाशो को पकङा है पकङे गए बदमाश ने अपना नाम मोहित उर्फ रेंबो पुत्र संजय,गणेश दत्त उर्फ जानू पुत्र दीपक शर्मा,जीशान पुत्र शौकीन निवासी गण बिशनपुर धूंधली थाना स्योहारा बिजनौर व कार्तिक उर्फ कशिश पुत्र रवी कुमार निवासी खानपुर थाना नूरपुर को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर दो जिंदा खोके दो कारतूस दो अवैध चाकू,के साथ तीन मोटर साइकिल 35 हजार 400 रुपए नगदी के साथ लेपटॉप थंब मशीन दो मोबाइल भी बरामद किए है।

बदमाशो से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने दो सप्ताह पुर्व केंद्र संचालन के साथ हुई लूटपाट को भी कुबूल किया जिनकी निशानदेही पर लेपटॉप व थम्ब मशीन व 33 हजार रुपए भी बरामद कर लिया है जबकी बाकी राषी खर्च हो गई बताया।थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी ने बताया की चारो भदमाशो की हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है चारो आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे व बदमाश है।

पुलिस ने चारो बदमाशो को संबंधित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए जैल भेज दिया।जबकी उनके मुख्या मास्टर माइंड गणेश दत्त शर्मा के भाई की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है जो जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

लूट की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार। पुलिस ने लूटा माल भी बरामद किया।

नूरपूर से हमारे संवाददाता गुलफ़ाम राजा की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!