Bijnor Express

हर बिजनौरी की मांग गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर गुजरे, गुलफाम राजा


बिजनौर नूरपुर युवा वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सोसाइटी के अध्यक्ष गुलफाम राजा के नेतृत्व में एक ज्ञापन थाना अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार को सौंपा गया। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित था, जिसमें मांग की गई कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से होकर निकाला जाए।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जनपद बिजनौर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। यह महात्मा विदुर और महाराजा भरत की जन्मस्थली है, साथ ही यहां मां गंगा का प्रवेश द्वार भी स्थित है। प्रदेश में सबसे अधिक लगभग 115 किलोमीटर लंबाई में मां गंगा बिजनौर से होकर बहती हैं।

इसके अलावा, राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रणय स्थली भी यहीं है, जहां मिलन नदी का संगम गंगा नदी में होता है। साथ ही, भगवान श्रीकृष्ण ने हस्तिनापुर में राजा दुष्यंत के 56 भोगों को त्याग कर महात्मा विदुर के निवास विदुर कुटी में भोजन ग्रहण किया था, जो बिजनौर के ग्राम सेंदवार स्थित है और उस समय हस्तिनापुर का सैन्य मुख्यालय था।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नजीबाबाद होते हुए गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकालने की बात कही थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है। यदि एक्सप्रेसवे बिजनौर से नहीं निकला, तो बिजनौर विकास की ऊंचाइयों से वंचित रह सकता है।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में युवा वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गुलफाम राजा के साथ जुल्फिकार कुरैशी, शाकिर हुसैन, फजलुर्रहमान, शादाब इदरीसी, इमरान मैराजी, जावेद आलम, जुबेर अहमद, अन्य आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर के नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!