Bijnor Express

बिजनौर के नूरपुर में रोडवेज बस ने बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

बिजनौर के नूरपुर में मंगलवार दोपहर शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस की चपेट में आने से 68 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान महावीर सिंह (पुत्र परवीन सिंह) निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर नूरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महावीर सिंह रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चला रहे चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में महावीर सिंह बस के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने रोडवेज बस और चालक को भी हिरासत में ले लिया है।इस दर्दनाक घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल कर रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा नूरपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!