Bijnor Express

बिजनौर में ज़मीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। धोलागढ़ गांव में नए मकान को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना बिजनौर जिले के धोलागढ़ गांव की है, जहां मकान को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

बड़े भाई ने छोटे भाई मोहित सैनी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े भाई विनेश को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि भाइयों के बीच काफी समय से मकान को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में समाने आया कि मकान के विवाद को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा नूरपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!