Bijnor Express

बिजनौर के नूरपुर थाना परिसर में झण्डा दिवस मनाया गया, पुलिस ध्वज अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा और सेवा का प्रतीक हैं: थानाध्यक्ष

बिजनौर के नूरपुर में 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा पुलिस को ध्वज प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को थाना परिसर नूरपुर में धूमधाम से झण्डा दिवस मनाया गया

इस अवसर पर थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने पुलिस ध्वज को सलामी दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ध्वज अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा और सेवा का प्रतीक है। यह पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस बल हमेशा नागरिकों की सुरक्षा और न्याय की स्थापना के लिए तत्पर रहता है।इस अवसर पर थाना स्टाफ के सभी सदस्यों ने ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया और पुलिस बल की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने पुलिस बल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।झण्डा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। जिन्होंने पुलिस की सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!