Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Dhampur, UP | Updated : 03 फरवरी , 2022
धामपुर। आदर्श होली हवन समिति धामपुर की एक बैठक स्थानीय मौहल्ला बाड़वान स्थित चौ.रवि कुमार सिंह के आवास पर उन्हीं के संचालन में तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष चौ.रवि कुमार सिंह ने नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए अध्यक्ष पद हेतु निखिल छावड़ा सन्नी का नाम रखा। जिसे समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए निखिल छावड़ा सन्नी के नाम पर करतल ध्वनि से सहमति व्यक्त की।
इसके अलावा ऋषभ जैन को महामंत्री और सचिन सिन्हा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा पं.संदीप शर्मा को संरक्षक बनाया गया। बैठक में लगातार पांच वर्षों तक सफलतापूर्वक अध्यक्ष रहे चौ.रवि कुमार सिंह का युवा मित्र मण्डल की ओर से संयम जैन, अंकित सिंह, दीपांशु शर्मा, नमन जैन आदि ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
बैठक में आगामी पांच फरवरी को बसंत पंचमी पर नगर में हलवे का प्रसाद वितरित करने का निर्णय लिया। बैठक में डा.शंकर लाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा बबलू, प्रियांशु शेट्टी, रोहित सैनी, यज्ञ कौशिक, दीपांशु शर्मा, देव कौशिक, रक्षक अग्रवाल, हितांशु राजपूत, जतिन राजपूत, सत्यम रस्तोगी, सचिन पंडित, आदित्य गिरी, अंकित कुमार सैनी, नमन जैन, संयम जैन, गौरव कौशिक, पवन कुमार अग्रवाल एडवोकेट, नितिन अग्रवाल एडवोकेट, तापस अग्रवाल बोना, संजय कुमार शेट्टी, आशीष अग्रवाल, अजय जोशी, मनोज जोशी, विनोद जोशी, डा. ईश्वरचंद शर्मा, डा.पुनीत नंदन, आनन्द देव, संजय शर्मा बिल्लू, पत्रकार अभिषेक गुप्ता, भूपेन्द्र शर्मा सोनू व वसीम शेख आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
धामपुर जनपद बिजनौर