बिजनौर में हवा के चलने के कारण कई जगहों पर आग लगने की खबरें आई जिसमें नजीबाबाद, कोतवाली शहर, किरतपुर, सहित अफजलगढ़ में भी आग लगने की खबरें, कोतवाली शहर के झलरी गांव में अज्ञात कारणों के चलते पशु घेर में आग लग गयी जिसमें चार पशुओं के जलने की खबरें आ रही और 1 पशु की मौत हो गई हैं,
वहीं किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कित्थोड़ा मुक्ति में भी लगी भीषण आग, जिसमें ग्रामीणों का लाखो का हुआ नुकसान घटना से गांव में अफरा-तफरी मची,सूचना पर एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे अधिकारी
वहीं नजीबाबाद रायपुर अड्डे पर भी धर्म कांटे के पीछे खड़ी झाड़ियों में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई, स्थानीय लोगों की समझदारी से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मैरिज हॉल के लोग कचरा यही लाकर डालते हैं जिससे कचरे ने आग पकड़ ली
स्थानीय लोगों ने घरों से बाल्टी में पानी लाकर बुझाने की कोशिश की हवा के चलते झाड़ियों में आग की लपटें दिखाई दी आसपास पुराने टायरों रबड़ का काम करने वाले व्यापारियों ने बताया आग अगर रात को लगती तो शायद बहुत बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था,
बिजनौर में हवा के चलते कई जगहों पर आग लगने की खबरें नजीबाबाद, कोतवाली शहर, किरतपुर, सहित अफजलगढ़ में भी आग लगने की खबरें..आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/vRspU5F_Nz0
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express