Bijnor Express

आगामी त्योहारों के मद्देनज़र नहटौर थाने में आयोजित हुईं शांति समिति की बैठक आयोजित

बिजनौर के नहटौर थाना कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार ईद उल फितर, नवरात्रि,राम नवमी आदि को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में नागरिकों से त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई।

कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार विवेक कुमार ने कहा कि त्यौहार बुजुर्गो की याद को ताजा कराते है। हमें त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर मनाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व के त्योहारों की शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया है इसी तरह से आगामी त्योहारों को सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग करे। साथ ही उन्होंने त्योहारों पर नगर पालिका से क्षेत्र में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

कोतवाल धीरज सोलंकी ने कहा कि ईद की नमाज निर्धारित ईदगाहों व मस्जिदों में ही अदा करे। ईद गाह परिसर में जगह पूर्ण होने पर सड़को पर नमाज़ न पढ़े मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अदा करे। उन्होंने कहा कि त्योहारों को मिलजुलकर व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।

उन्होंने कहा कि त्योहारों पर अप्रिय घटना न हो उसके लिए शरारती तत्वों पर ध्यान रखे। यदि कोई शरारती तत्व दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। जिससे समय रहते उस समस्या से निपटा जा सके।

त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे। बैठक में नागरिकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर धीरेन्द्र गंगवार,कस्बा इंचार्ज अशोक मलिक ग्राम प्रधान,सभासद व नागरिक उपस्थित रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नहटौर से मोहम्मद फैज़ान कि यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!