Reported By : मौहम्मद फैज़ान | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 09 सितंबर , 2021
#Bijnor: नहटौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर बुजुर्ग निवासी भूपेंद्र सिंह उम्र (26 वर्ष) पुत्र अमर सिंह बीती रात बाइक द्वारा गांव नारायण खेड़ी के रास्ते पर जा रहा था। बताया जाता है कि वह रास्ते में टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सोमवार की सुबह को गांव नारायण खेड़ी के किसानों ने जब उसे तार की चपेट में आया हुआ देखा तो उन्होन उसके परिजनों व पुलिसको सूचना दी।म्रतक का पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक व्याप्त हो गया।
तार मृतक के हाथ में था और पास में ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी। जिससे अनुमान गया है कि रात के अंधेरे में रास्ते मे टूटे पड़े हुए विद्युत तार की चपेट में आने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने उसके शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express