Bijnor Express

बाबा भीमराव अम्बेडकर के 131 वे जन्मोत्सव पर नहटौर में शोभायात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया

Bijnor जनपद के नहटौर में भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 131 वें जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें झांकिया निकाली गई।बाबा साहब की शोभायात्रा गांव साकताबाद के रविदास मंदिर से गांव रुखड़ीयौ जागर संपन्न हुई।

गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर भव्य शोभाययात्रा का शुभारंभ किया गया।जिसमें कमेटी की अध्यक्ष सुशीला,काजल रंजीता और निशा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने पूरा संविधान लिखा ओर सारा आरक्षण लिखा।एक ही कलम से बाबा साहब ने संघर्ष।

बाबा साहब ने अपने परिवार की तरफ भी नही देखा।उन्होने कहा कि बाबा साहब समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे।उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाती से ऊपर होना चाहिए।बाबा साहेब की शोभायात्रा गांव साकताबाद से नहटौर के मोहल्ला ईदगाह चौराहा, मोहल्ला जोशियान,पीर की चुंगी,ह्ल्दौर चौराहा,झालु चौराहा से होती हुई गांव रुखड़ीयों में जाकर संपन्न हुई।गांव रुखड़ीयों में तरह तरह कि झांकिया निकाली गई।डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते चल रहे थे।सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल सतेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!