▪️#Najibabad की बेटी स्वाति राजपूत का रेलवे द्वारा कराई गई असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा में हुआ चयन
नजीबाबाद। आज के दौर में जो लोग बेटियों को बोझ समझ कर पेट में ही मार देते हैं। आज वो लोग देखें की बेटियाँ किस तरहा से मां, बाप खानदान का नाम रोशन करती है। सच बेटियाँ से जहाँ घर में रौनक होती हैं वही इन की घर मैं हैसियत चांद की ठंडी चांदनी की तरहा और महक चंपा, जूही, गुलाब और रात की रानी सी होती है,
नजीबाबाद निवासी व न्यायिक कर्मचारी प्रमोद राजपूत की पुत्री स्वाति राजपूत का चयन रेलवे द्वारा कराई गई असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा में हुआ है,
रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज के एनसीआर जोन में उनकी ज्वाइनिंग झांसी मंडल में होगी। उनकी यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी हुई तथा अंत में मेडिकल परीक्षण कराया गया। स्वाति ने नर्थ इंडिया इंस्टीट्यूट अफ टेक्नेलजी से बी टेक किया है। 2018 में आयी यह भर्ती प्रक्रिया रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अपने अंतिम चरण तक शीघ्रता से पहुंचाई जा रही है।
रिपोर्ट…… शादाब जफर शादाब