Bijnor Express

नजीबाबाद : पट्रोल पंप पर चली गोली, बाल बाल बचा सैल्समैन ।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 20 अगस्त , 2021

#Najibabad : तायल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल देर रात एक युवक पेट्रोल लेने आया । पेट्रोल नहीं मिलने पर युवक ने हंगामा करते हुए सेल्समैन पर गोली चला दी। घटना के बाद पेट्रोल पंप स्वामी ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी ।

कोतवाली मार्ग पर तायल पेट्रोल पंप के संचालक विकास डाबर ने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप देर रात सवा दस बजे एक युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचा सेल्समैन दीपक और सत्यप्रकाश केबिन में थे। पंप के पास सैल्समैन नही होने पर युवक ने हंगामा किया।

केबिन में सैल्समैन को देखकर युवक ने गोली चला दी। गोली केबिन के शीशे में जाकर लगी जिसमें सैल्समैन बाल बाल बचा । सूचना देने पर के कुछ देर बाद पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और पेट्रोल पंप स्वामी एवं सेल्समैन से घटना की जानकारी की विकास डाबर ने आदर्शनगर चौकी प्रभारी जनप्रिय गौड़ पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!