नजीबाबाद न्यूज़:- आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की एक बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मदअरशद के द्वारा नजीबाबाद तहसील के ग्राम पाना हीमपुर में हुई। ग्रामवासियों की ओर से जिला अध्यक्ष आईटी सेल अचल शर्मा एवं उनकी टीम का ग्राम वासियों ने फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया।
इसी के साथ साथ दर्जनों सदस्यों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की सदस्यता ग्रहण की गुलाम साबिर जी को नजीबाबाद ब्लॉक का ब्लॉक सचिव मनोनीत किया गया एवं साहब सिंह को ग्राम अध्यक्ष बजेड़ा वाला नियुक्त किया गया।
ग्राम वासियों ने कुछ क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया जिनका शीघ्र निदान कराने हेतु संबंधित अधिकारियों से मिलकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बिजनौर शेयर समाधान कराएगा ऐसा भरोसा दिलाया।
आईटी सेल जिला अध्यक्ष अचल शर्मा ने गन्ना भुगतान एवं गन्ने की पर्ची जारी न कर उसके स्थान पर मैसेज जारी करने का विरोध हेतु 12 अक्टूबर 2020 को जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर का घेराव करने के सम्बंध में अधिक से अधिक संख्या में बिजनौर पहुंचने की अपील की और ग्राम वासियों के इस प्यार और आभार का धन्यवाद अदा किया।
संघठन ने नए सदस्यों को सदस्यता भी दिलाई। सदस्यता लेने वालों में अंकित चौधरी मोहसीन आरिफ एडवोकेट तालिब अंसार इमरान राकेश मोहम्मद अखलाक मोहम्मद शोएब मुख्तार जसपाल रणजीत अमित गिरी इमरान राकेश कुमार अंसार एवं पदाधिकारियों में तस्वीर सिंह गुरप्रीत सिंह हरपाल सिंह अंकित राठी विवेक चौहान सोनू मलिक पत्रकार कुलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- बिजनौर एक्सप्रेस