Bijnor: नजीबाबाद क्षेत्र में बिगड़ती विद्युत व्यवस्था पर जनता ही नहीं अब नेताओं का पारा भी चढ़ गया हैं, जहां कल यूवा सपा नेता फरहान खान ने अधिकारियों को इस मसले पर संज्ञान लेने के लिए कहां वहीं आज नजीबाबाद क्षेत्र से मौजूदा विधायक हाजी तसलीम अहमद ने नजीबाबाद विधुत विभाग के अधिकारी अधिशासी अभियंता विरेन्द्र कुमार व एसडीओ विकास कुमार डिवीजन नजीबाबाद को अपने कार्यालय में बुलाकर उनको अपनी नाराज़गी दर्ज करवाई,
फरहान खान ने कहा कि मेरी कल विधुत संबंधित समस्या को लेकर वार्ता हुए जिसमे क्षेत्र में विधुत कटौती, न्यू कंक्शन व हरिद्वार रोड पर 250 केवी के ट्रान्सफार्मर को बदलकर बड़ा ट्रान्सफार्मर रखे जाने की मांग की, जिसमे अधिशासी अभियंता ने अति शीघ्र निस्तारण करने की बात कही।
नजीबाबाद विधानसभा से हाजी तसलीम अहमद ने नजीबाबाद में बिगड़ती विद्युत व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की एवं बिगड़ती विद्युत व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए नजीबाबाद की विद्युत सप्लाई आगे बाधित ना हो सुचारू रूप से चल सके इसके लिए आज अधिशासी अभियंता विद्युत खंड नजीबाबाद व विद्युत खंड अधिकारी नजीबाबाद विकास कुमार से अपने आवास पर शहर की बिगड़ती विद्युत व्यवस्था पर विचार विमर्श किया व विधायक तसलीम अहमद ने बार-बार साहनपुर फीडर जिसमें मोहल्ला रमपुरा बांसफॉड़ान विजयनगर आदि कई मोहल्ले आते हैं जरा सी हवा चलने पर व बारिश होने पर साहनपुर फीडर की सप्लाई अक्सर बाधित हो जाती है दोनों बिजली अधिकारियों से विधायक हाजी तसलीम अहमद ने इस समस्या के समाधान को कहा जिससे बिजली विभाग के दोनों अधिकारियों ने विधायक जी को बताया की इस समय 33 केवी की लाइन से बड़ीया व साहनपुर फीडर जुड़ा हुआ है उसको हम 11/08/2020 सोमवार तक बड़ीया फीडर व साहनपुर फीडर को अलग-अलग कर देंगे जिससे आगे तेज बारिश व तेज हवा आने पर साहनपुर फीडर की सप्लाई बाधित होती थी वह भविष्य में नहीं होगी यह आश्वासन दोनों विद्युत अधिकारियों ने वार्ता के समय दिया
आज पठानपुरा कश्मीरी मियां का 400KV का ट्रांसफार्मर भी रात 4:00 बजे से फूंका हुआ था सप्लाई भी बंद थी उसके लिए भी विधायक तसलीम अहमद ने दोनों विद्युत अधिकारियों से 400KV का ट्रांसफार्मर तुरंत बदलवाने को कहा जिस पर दोनों अधिकारियों ने विधायक जी को आश्वस्त किया कि 400KV का ट्रांसफार्मर बिजनौर से मंगा कर लगा दिया जाएगा विधायक तसलीम अहमद ने दोनों विद्युत अधिकारियों को जहां-जहां जर्जर हालत में तार हैं जिनके कारण विद्युत सप्लाई कम वोल्टेज से होकर गुजरती है उनको तुरंत बदलवाने को कहा एवं जहां-जहां बंच कंडक्टर बायर जिन मोहल्लों में नहीं पड़ा है उन मोहल्लो का बंच कंडक्टर बायर का स्टीमेट बना कर MD को भेजने को कहा नजीबाबाद में विद्युत आपूर्ति भविष्य में सुचारू रूप से चल सके उसके लिए दोनों अधिकारियों ने विधायक तसलीम अहमद से उपरोक्त कार्यों को कराने का पूर्ण आश्वासन दिया