🔹निर्धन बेसहारा वेलफेयर सोसायटी की ओर से लिहाफ का वितरण किया गया
बता दे की बिजनौर के भागूवाला में निर्धन बेसहारा वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदो को ठंड को देखते हुए लिहाफ का वितरण किया गया है जिसमें इस्लाहे आम इंटर कालेज में जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए लिहाफ का वितरण किया,
जरूरतमंदों ने दूआओ से इन लोगो को नवाजा है
आपको बता दे कि निर्धन बेसहारा वेलफेयर सोसायटी ने ठंड को देखते हुए गांव के गरीब व जरूरत मंद लोगो को लिहाफ व रिजाई वितरण किए हैं जिस कार्य की निर्धन बेसहारा वेलफेयर सोसायटी के द्वारा कार्य की सभी लोगो ने प्रशंसा की है,
कम्बल वितरण के कार्यक्रम में डॉक्टर इब्ने सउद
मास्टर नजमुल हसन
मास्टर शाहिद
मोहम्मद अफजाल
तहसीन अहमद
मोहम्मद इस्माईल
मौलाना इरफान
कारी इमरान
कारी मुन्फैद
कारी अब्दुल्लाह
कारी गय्यूर
मोहम्मद जमशेद
सावेज
महावीर सिंह
आदि मौजूद रहे
बिजनौर में ठंड का प्रकोप जारी है गौरतलब है कि गरीब बुजुर्गों एवं बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जनपदभर में विभिन्न संगठनों के द्वारा कम्बल वितरित किए जा रहे हैं,
“नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट”