बिजनौर की नजीबाबाद नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में कार्यरत मौहल्ला रम्पुरा निवासी शेर अली एडवोकेट के बड़े भाई इसरार बाबू का बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आज लगभग शाम 7 बजे निधन हो गया। जिससे उनके परिवार में कोहरम मच गया। वही उनके निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जाता है कि कुछ दिनों से इसरार बाबू की तबियत खराब चल रही थी। उनके भाई उन्हें दिल्ली ले गए थे। जहाँ आज शाम उन्होंने अस्पताल में ईलाज के दौरान आखरी सांस ली।
बता दे कि इसरार बाबू बेहद ही मिलनसार व्यक्ति थे नगर पालिका परिषद के अधिकारियो व कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया,
चेयरपर्सन सबिया निशात व पति मोअज़्ज़म खा, पुत्र फ़राज़ खा, शाहबाज़ खा ने इसरार बाबू के निधन पर रंजोगम का इजहार किया,
रिपोर्ट – शाही अराफ़ात सैफ़ी