Bijnor Express

नजीबाबाद पुलिस ने मोबाईल चोरों को दबोचा, राह चलते व्यक्तियों से भी मोबाइल चोरी करते थे

बिजनौर में थाना नजीबाबाद में पुलिस अधीक्षक महोदय बिजनौर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नजीबाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 3 चोरों को ज़ाब्तागंज फाटक नं०3 से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक अदद मोटरसाईकिल सं० यूपी 37 C 6325 व चोरी गये तीन मोबाइल ओपो कम्पन्नी , रेडमी कम्पन्नी व लेनवो कम्पनी मोबाइल बरामद किये गये अभिगण उपरोक्त को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ में अभीगण द्वारा बताया वे मोटरसाईकिल से राह चलते व्यक्तियों से कभी कभार मोबाइल चोरी कर लते है जिसको बेचकर कुछ पैसे मिल जाते है जिससे हम अपना खर्चा चलाते है 9 अप्रैल को मैजिक अड्डा आदर्शनगर नजीबाबाद से भी ओप्पो कम्पन्नी का फोन हमने चोरी किया था जिसको हम लोग आज बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गये। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!