Bijnor: नजीबाबाद में स्थित जनपद बिजनौर के प्रसिद्ध कालेजों में से एक नजीबाबाद रमा जैन डिग्री कॉलेज में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,
यह आयोजन डॉ मृदुला के निर्देशन में किया गया जिसमें बी ए प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भिन्न-भिन्न विषयों के आधार पर चित्र बनाएं b.a. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने लोक कला पर आधारित रचनात्मक डिजाइन बनाकर भारतीय संस्कृति लोक कला को उजागर किया गया,
b.a. द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने लघु चित्रों पर आधारित कांगड़ा शैली जयपुरी मुगल शैली पर आधारित चित्र बनाकर भारतीय संस्कृति को दिखाया वही b.a. तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भारतीय सम्मानित महिलाओं के चित्र बनाकर उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया,
भारत की महान महिलाओं में इंदिरा गांधी मदर टेरेसा लता मंगेशकर किरण बेदी सावित्री बाई फूले कस्तूरबा गांधी सरोजिनी नायडू कल्पना चावला सानिया मिर्जा जैसी अनेक महान महिलाओं के चित्र बनाकर उनसे अपने जीवन में प्रेरणा लेने का छात्राओं ने संकल्प लिया
नजीबाबाद के रमा जैन डिग्री कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, bijnor express यू टयूब चैनल पर पूरी रिपोर्ट
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express