Bijnor Express

नजीबाबाद थाना प्रभारी ने घर से लापता हुए छह वर्षीय बालक को एक घंटे में बरामद कर परिवार को सौपा

🔹नजीबाबाद कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह के कामों की शहर में हो रही हैं जमकर सराहना,

Najibabad: स्थानीय पुलिस ने अपने घर से लापता हुए एक छह वर्षीय बालक को त्वरित कार्रवाई करते हुए ढूंढने में सफलता प्राप्त की। नगर के शकूरनगर निवासी श्रीमती शाजिया पत्नी आमिर ने शनिवार को दोपहर अपने घर से अपने छह साल के पुत्र अरीब के अचानक लापता होने तथा आसपास काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता न
चलने की सूचना दी,

साथ ही ग्राम अलीपुरा में अपनी ससुराल वालों पर बच्चे को गायब करने का शक जताया,

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को लापता बालक का पता लगाने के लिए भेज दिया। पुलिस टीम में शामिल एसआई विजय यादव ने हलका पुलिसकर्मियों योगेश आदि के साथ अलीपुरा पहुंच कर जब मामले की जानकारी की तो उक्त बालक वहां खेतों में घूमता पाया

बालक ने पुलिस को घर से अपने आप वहां पहुंचने तथा बाद में भटक जाने की जानकारी दी। घटना से मात्र एक घंटे बाद ही पुलिस ने लापता बालक को क्षेत्र के ग्राम अलीपुरा से सकुशल बरामद कर लिया। बालक के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया

(नजीबाबाद से हमारे सवांददाता अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!