Reported By : नसीम अहमद | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 30 जुलाई, 2021
◾पिछले दिनों ही नजीबाबाद बाईपास (काली मंदिर मार्ग) पर जलभराव व गड्ढे होने की खबर लगाई थी
नजीबाबाद : बारिश से मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़को पर भरा पानी व गड्ढे लोगों के लिए बना मुसीबत बन गए है उबड़ खाबड़ जलभराव रास्ते मे पलटी सवारियों से भरी ई-रिक्शा पलट गई
जिसमे सवार के सवारियां घायल हो गई राहगीरों की मदद से सवारियों को निकाला गया ये घटना माता काला मंदिर के हरिद्वार मार्ग पर लगे कैमरे में क़ैद हो गई।
आपको बता दे मालन नदी के इस बाईपास मार्ग पर पर हर साल बरसात के दिनो में इससे भी ज्यादा बुरी स्थिति उत्पन्न हो जाती है इस बाईपास पर दर्जनों गांव का वह नगर के एक चर्चित स्कूल के बच्चों का आना जाना
वह हर रोज हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है छोटे बड़े वाहन भी यहां से हर रोज हजारों की तादाद में गुजरते हैं पर इस बाईपास पर किसी का कोई ध्यान नहीं है
सड़क में गहरे गड्ढे होने की वजह से बरसात का पानी भर जाता है जिससे आने जाने वालों को बहुत परेशानी होती है सड़क में अधिक पानी भर जाने की वजह से सभी लोगों को बिजली के खंभों के बराबर से गुजरना पड़ता है
जहां पर बिजली का एक ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है कभी भी बरसात के दिनों में कोई बड़ा हादसा हो सकता है इस और ने तो विधायक जी न चेयरमैन सहाब ने पीडब्ल्यूडी का ध्यान जाता है लगता है सभी लोग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए ©️Bijnor Express पर बने रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express