Bijnor: नजीबाबाद रायपुर जोगीरामपुरी रोड पर सड़क में गहरे गहरे गड्ढे होने से एक मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/08/img-20210828-wa00957026104867776247134.jpg)
क्षेत्रीय नागरिको ने बताया 3 महीने खनन के डंपर चलने से गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसको जनता द्वारा भरवाया गया लेकिन वर्षा होने से वह सारे गड्ढे फिर दोबारा से गहरे हो गए हैं
जिसके कारण रोज़ कोई न कोई एक्सीडेंट होते रहते हैं आज डेढ़ फीट गहरे गड्ढे में एक बाइक सवार बुरी तरह से चोटिला हो गया जिसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/08/img-20210828-wa00945733574368806079379.jpg)
क्षेत्रीय नागरिकों ने एंबुलेंस को बुलाकर चोटिला व्यक्ति को सरकारी अस्पताल समीपुर में भिजवा दिया है,
नजीबाबाद से अल्ताफ रज़ा की रिर्पोट
©Bijnor Express