बिजनौर के ग्राम नींदडु मे हुई पिकअप और गन्ने से भरे ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर ट्रैक्टर चालक हुआ मौके से फ़रार आप को बता दे कि यमदूत बनकर सड़को पर दौड़ रहे गन्ना भरे ट्रक राहगीरों के लिए आफत बने हुए हैं। लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ठोस कदम नही उठा रहे हैं दिन-रात गुजर रहे गन्ना भरे ट्रक आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं
![](https://bijnorexpress.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250121-wa00573864066643372912660-300x255.jpg)
खबर है कि जनपद बिजनौर के ग्राम नींदडु मे पिकअप और गन्ने से भरे ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई ,टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि पिकअप में बैठे तीन लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गये शेरकोट से बुरुश बनाने का सामान भरकर भानु और नितिन पुत्र राजेंद्र और एक उनका दोस्त शेरकोट से दिल्ली जा रहे थे
![](https://bijnorexpress.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250121-wa00596479923564557222216-768x1024.jpg)
जैसे ही वह नींदडु चुना भट्टी के पास पहुंचे नूरपुर की ओर से आ रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई , जिसमें भानु की हालत ज्यादा सीरियस देखते हुए उसे धामपुर चक में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया नितिन और उसके दोस्त की हालत को देखते हुए उसे गांव के ही अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ साकिब ज़ैदी
© Bijnor Express