बिजनौर के राहुखेड़ी जलालाबाद में ईज़ा इण्डिया फाउंडेशन कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी लगातार गरीब व असहाय लोगों महिलाओं और बच्चों को कम्बल बाट रही है
ईज़ा फाउंडेशन द्वारा दिनांक 04/01/2025 को जोहन जन सेवा केन्द्र राहुखेड़ी जलालाबाद में कम्बल बाटे , ईज़ा फाउंडेशन के डायरेक्टर्स ने शहर के लोगो से अपील भी की
उन्होंने कहा कि अपने आस पास गरीब लोगों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें ताकि सर्दी से गरीब लोगों को बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि हमारा मक़सद है कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उनकी ज़रूरतों को पूरी किया जाए
कम्बल वितरण समारोह में ईज़ा फॉउंडेशन के डायरेक्टर्स ,इमरान अहमद एडवोकेट ,निजामुद्दीन एडवोकेट ,जरफिशा (जॉली) एडवोकेट ,नवाब आलम एडवोकेट , धीर सिंह एडवोकेट, एहतेशाम एडवोकेट ,मोo नदीम , शहबाज एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ साकिब ज़ैदी जलालाबाद
© Bijnor Express