Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद में आयुष चिकित्सक वेलफेयर समिति के सदस्यों ने बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जरूरत मंदों को लिहाफ बांटे

बिजनौर के नजीबाबाद में आयुष चिकित्सक वेलफेयर समिति के सदस्यों ने बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जरूरत मंदों में लिहाफ बांटे। आज दोपहर 3:00 बजे  आयुष चिकित्सक वेलफेयर समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदों में सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए नजीबुद्दौलाह जूनियर स्कूल महल सराय में लिहाफ वितरित किए।

आयुष चिकित्सक वेलफेयर समिति के अध्यक्ष डॉ शहजाद अनवर ने बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं है की आयुश चिकित्सक वेलफेयर समिति नजीबाबाद ने जरूरतमंदों में लिहाफ वितरित किए हो बल्कि शिवरात्रि पर शिव भक्तों के लिए फ्री मेडिकल कैंप व अन्य समाज सुधारक कार्यक्रम भी आयोजीत किए हैं तथा भविष्य में भी करते रहेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमां नजीबाबाद के अध्यक्ष डॉ नाजिम अंसारी ने आयुष चिकित्सक वेलफेयर समिति के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यक्रम की हृदय से सराहना की।

कार्यक्रम में नीमा के  भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ अब्दुल बारी भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ सुलेमान सिद्दीकी वर्तमान महासचिव डॉक्टर सरफराज अंसारी तथा आयुष चिकित्सक वेलफेयर समिति के महासचिव डॉक्टर वसीम बारी,डॉक्टर लियाकत अली, डॉक्टर नजाकत अली, डॉक्टर शरीफ अहमद, डॉक्टर कफील अहमद , डॉक्टर आफताब जैदी, डॉक्टर आफताब आलम नोमानी, डॉ  सलीम अहमद ,डॉ शमीम अनवर ,डॉ मोहम्मद अहमद, डॉक्टर मोहम्मद इरफान ,डॉक्टर सलीम मोईन,डॉक्टर मोहम्मद राशिद ,डॉ  नफीस अहमद अंसारी ,डॉक्टर मलखान सिंह, डॉक्टर नरेश कुमार  डॉक्टर तौकीर आदी मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!