Bijnor Express

बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने किया बाईक चोर गैंग का पर्दाफाश, शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी 7 बाईक हुई बरामद

बिजनौर में नजीबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस ने चोरी की सात बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

दरअसल, बिजनौर की नजीबाबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपी रितेश कर्णवाल उर्फ शानू पुत्र विजय कर्णवाल निवासी मोहल्ला आदर्श नगर व सरबजीत पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम बढ़िया थाना नाजिबाबाद को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई सात बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं जो अपने अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी कर उन्हें उन्हें ओने पौने दाम पर बेचकर पैसे को आपस में बांट लेते थे।

नजीबाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी के 7 बाइक बरामदकर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद ने बताया कि नजीबाबाद पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 07 मोटरसाईकिल बरामद की गई । इनका 4 लोगों का गैंग है जो अपने शौक पूरे करने के लिए बाईक चोरी कर उसके पुर्जों भेज देते थे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!