बिजनौर के नजीबाबाद में पांचवी इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित हुई। कान्हा होटल में आज पांचवी इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का मुख्य अतिथि फादर जोमी जोश, फादर जार्ज व बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजू राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें लगभग 250 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया जिसमें नजीबाबाद किरतपुर बिजनौर नहटौर नूरपुर चांदपुर धामपुर व अन्य स्कूलों से बच्चों ने प्रतिभाग़ कर प्रदर्शन किया।
बच्चों ने गोल्ड सिल्वर ब्राउन मेडल जीतकर अपने-अपने स्कूलों का नाम रोशन किया इस चैंपियनशिप में मोहम्मद कैफ काव्य श्रद्धा, व परीक्षा ने गोल्ड मेडल जीत कर अपना दब दबा बनाया वही देवासी, सुकन्या, शाइस्ता व सारा खान ने सिल्वर मेडल जीते अन्य बच्चों को को ब्राउन मेडल पर ही संतोष करना पड़ा
इस चैंपियनशिप में कोच नसीम अहमद, चमन, सनी, लव अग्रवाल, जीवन सिंह योगेश, कपिल, केशव, थापा , अलीशा, मन्नू कीर्ति आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी राजकुमार ने मेडल व ट्रॉफी देकर बच्चों को सम्मानित किया
जिला बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजू राजपूत में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर निखिल शर्मा सुशील आर्य आदि लोग उपस्थित रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद नजीबाबाद
© Bijnor Express