Bijnor Express

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की गई। पार्टी के मंडल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी ने बहुजन समाज से अपील की कि वे मनुवादी सरकार का विरोध करें।

उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ की राजनीति करती है। जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के उपचुनाव में भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को बांटने का खुद काम कर रहे है।

आजाद समाज पार्टी की सभा मंडी समिति के सामने कार्यालय के निकट आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ और खुर्शीद मंसूरी मुरादाबाद मंडल प्रभारी दोनों ने एकजुट होकर कहा कि मनुवादी सरकार का विरोध कर बहुजन समाज को अपना हक लेना होगा।

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने आयोजक राजकुमार एडवोकेट के साथ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने विधानसभा क्षेत्र के मंडी समिति के सामने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

सदस्यता अभियान में कई ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेशाध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अगर बहुजनों को अपना हक लेना है तो एकजुट होकर मनुवादी सरकारों से लड़ना होगा। वरना जैसे आज थाने तक में बहुजनों की सुनवाई नहीं है, ऐसे ही शोषण का शिकार होते रहेंगे।

अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट राजकुमार यादव ने इस दौरान क्षेत्र में पार्टी का मजबूत जनाधार कायम करने का भरोसा दिया। समारोह में चरन सिंह, अकरम, शुभम्, अनूप सिंह, मोहसिन आदि लोग मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चीफ एडिटर विकास आर्य

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!