Bijnor Express

नजीबाबाद में किसानो और ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण में रास्ता बन्द किये जाने का आरोप लगाते हुए सर्विस रोड बनाये जाने की मांग को लेकर किसानो ने धरना प्रदर्शन किया

बिजनौर के थाना नजीबाबाद में किसानो और ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण में कास्तकारों का रास्ता बन्द किये जाने का आरोप लगाते हुए सर्विस रोड बनाये जाने की मांग को लेकर किसानो ने धरना प्रदर्शन किया

किसानो ने कहा कि पहले तो सर्विस रोड का आश्वासन दिया था और अब इसे टाला जा रहा है, जब तक सर्विस रोड नहीं बनाया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

गुरुवार को तहसील नजीबाबाद के ग्राम महावतपुर नाथा-ए व बिला एहतमाली, पूरनपुर गढी और अकबरपुर चौगांवा बी.ए. व ए. मालन नदी के समीप चल रहे फोरलेन निर्माण पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान और ग्रामीण पहुंचे, जहा उन्होंने पहले फोरलेन निर्माण का काम रुकवाया।

जिसके बाद किसानो और ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, ग्रामीणों ने कहा कि वह ग्राम पंचायत अकबरपुर चौगांवा व मौज्जमपुर तुलसी गढ़ी के निवासी है और आराजी ग्राम महावतपुर नाथा-ए व बिला एहतमाली, पूरनपुर गढी अकबरपुर चौगांवा बी.ए.व ए.के संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार मालिक है,

उनके चकों के पास मालन नदी पर एनएचआई ने चकों पर जाने वाला रास्ता बन्द कर दिया है, जिससे ग्रामीणों और किसानो का आना जाना बंद हो गया है जो भविष्य में उनके जीवन को प्रभावित करेगा। ऐसी स्थिति में साईड सर्विस बनवाया जाना बेहद जरूरी है। किसानो ने कहा कि वह इससे पहले भी एन.एच के पी.डी.एस को पत्र दे चुके है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।

धरने में ग्राम प्रधान कमरुन्निसा, ग्राम प्रधान पुत्र मौ.यासर, राजाराम, अशरफ, रईस अहमद, मुख्तार, वारिस, जाहिद, विपिन, चंद्रपाल, प्रमोद, कृपाल, पवन, बिलाल आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शाही अराफात नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!