मौसम की वजह से अगर आप कहीं बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हैं, तो बिजनौर के नजीबाबाद में लगा दुबई कार्निवल मेला आपकी यह कमी पूरी कर सकता है. इस मेले में लंदन ब्रिज के साथ धमाकेदार एंट्री होती है. तो वहीं खान पान, झूले चकरी, खरीदारी करने के दर्जनों स्टाल लगे हुए हैं,
लेकिन इन सब में सभी को दुबई सिटी की थीम ही आकर्षित कर रही है, मेला घूमने के लिए जाने वाली युवक युवतियां, बच्चे महिलाएं सभी इसके साथ सेल्फी लेते तो फोटो खींचते हुए नजर आते हैं
नजीबाबाद शहर में में पहली बार मेले को दुबई सिटी की थीम पर तैयार किया गया है. इस दुबई सिटी में एफिल टावर, बुर्ज खलीफा, लंदन ब्रिज, ट्विंस टावर, पब जी बॉक्स, सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य चीज इसमें बनाई गई है. विदेश का मजा आप अपने शहर में ले सकते हैं.
नजीबाबाद के हर्सवाड़ा में मनोरंजन की दृष्टि से इस विकास प्रदर्शनी मेले को लगाया गया है , प्रदर्शिनी को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है रात्रि के समय प्रदर्शनी में लगी जगमगाती लाइट जनता का मन मोह रही हैं प्रदर्शनी में मिकी माउस , भूतिया हवेली , ऐशिया का महान सर्कस , बच्चों के छोटे बड़े झूले , ड्रैगन ट्रेन , हवाई झूला , नाव झूला ,हलवा पराठा , सोफ्टी ,आइसक्रीम, चाट पकौड़ी की दुकान आदि भी लगाई गई है ।
लेकिन क्षेत्र वासियों को पहली बार एक अनोखी चीज प्रदर्शनी में देखने को मिली है जिससे क्षेत्र वासियो में नुमाइश देखने का कौतुहल बना हुआ है , प्रदर्शनी के मेले का गेट लंदन ब्रिज की तर्ज़ पर बनाया गया है , प्रदर्शनी में बने बुर्ज खलीफा , एफिल टावर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग नुमाइश देखने पहुंच रहे हैं
आपको बता दें यह नई चीज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और मेले में नया अजूबा देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है , प्रदर्शनी में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है मेले के आयोजक गौरव वाल्मीकि ने बताया कि मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
पुलिस कैंप भी लगाया गया है और महिला पुलिस भी तैनात की गई है गौरव वाल्मीकि ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की गुंडागर्दी या नशा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express