Bijnor Express

पुलिस की अभद्रता के विरोध में सीओ ऑफिस घेरा किसानों का तहसील में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन

बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद में जमीन के रास्ते को लेकर हुए विवाद के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा किसानो के साथ अभद्रता व गाली गलौच के विरोध में किसानो ने सीओ कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया।

देर शाम में किसानो ने एसडीएम और सीओ को अपने बीच बैठाकर खूब खरी खोटी सुनाई। देर शाम से आज दोपहर तक किसान थाना प्रभारी को धरना स्थल पर बुलाने व माफी मांगने की जिद पर अड़े रहे।

बीती शाम भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह उर्फ सोनू चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष वरिंदर बाट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान तहसील पहुंचे, जहा उन्होंने सीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

किसानो का आरोप था बिजौरी में स्थित एक जमीन के मामले किसान पक्ष को बुलाया था, वहा थाना प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद ने किसानो को गाली गलौच, अभद्रता अबशब्द कहे, जिससे किसानों को ठेस पहुंची।

किसानो के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, एसडीएम नजीबाबाद, सीओ नजीबाबाद भी धरना स्थल पर पहुंचे, किसानो ने दोनो अधिकारियो को घंटो अपने बीच बैठता और खूब खरी खोटी सुनाई।

किसानो ने थाना अध्यक्ष में खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वही किसान थाना प्रभारी को धरना स्थल पर भी बुलाने की मांग पर अड़े रहे। किसानो का कहना है कि जब तक थाना अध्यक्ष आकर अपनी गलती ना मान ले तब तक धरना जारी रहेगा।

इस मौके पर बड़ी संख्या में भाकियू टिकैत के किसान उपस्थित रहे। कल शाम से आज दोपहर यानी समाचार लिखे जाने तक तहसील में सीओ कार्यालय के बाहर किसानो का धरना जारी था। वहीं उपरोक्त प्रकरण में नजीबाबाद थाना अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगाएं गए किसानों के साथ अभद्रता के आरोपों को नकार दिया हैं।

नजीबाबाद एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि किसान प्रतिनिधियों से वार्ता की जा रही है बहुत जल्द उपरोक्त समस्या का कोई समाधान निकाल लिया जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!