Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद में गैस पाइप लीक होने से घर में लगी आग लोगो ने कूद के बचाई अपनी जान

जनपद बिजनौर नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज मे उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब बसंती माता मंदिर के पास एक घर मे अचानक भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट मे पूरा घर आ गया जो चंद मिंटो मे जलकर काला पड़ गया और दीवारों मे भी तेड़ आगई

बताया जा रहा है की नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज मे माता मंदिर के पास अशरफ नाम के व्यक्ति के घर मे उस समय चीख पुकार मच गई। जब गैस पाईप लिक होने के कारण घर मे जबरदस्त आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसको देखकर मोहल्ले मे अफरा तफरी मच गई।

आनन फानन मे मोहल्ले के लोगो ने फायर बिर्गेड की टीम को मकान मे आग लगने की सूचना दी सूचना मिलने के बाद जाम के कारण टीम काफी लेट पहुंची जब तक पूरा मकान बुरी तरह से आग की चपेट मे आ गया शुक्र इस बात का है हादसे मे महिला का पैर जल गया व घर का सभी समान जलकर राख हो गया।

आग इतनी भयंकर लगी की दीवारे मे भी तैड़‌ आ गई। फिलहाल मोके पर बची कुची आग पर फायर बिर्गेड की टीम ने काबू पा लिया जिसके बाद मकान मालिक अशरफ व मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!