Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद में प्रधानअध्यक्ष व तहसीलदार अमीन के बीच जमकर हुईं तीखी नोकझोंक व गाली गलौज

बिजनौर में नजीबाबाद  तहसील परिसर में उस समय हंगामा देखने को मिला जब एक प्रधान ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। तहसीलदार के समर्थन में आए अमीन को भी प्रधान ने खूब हड़काया, इतना ही नहीं प्रधान व अमीन के बीच गाली गलौच भी हुई। तहसील में हुए हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची



सोमवार को दोपहर के समय नजीबाबाद तहसील परिसर में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार नजीबाबाद तहसीलदार कमलेश कुमार के पास पहुंचे, जहा उन्होंने जाविद निवासी इस्लामपुर शाहली गाजीपुर व छत्रपाल सिंह निवासी गांव बसेड़ा पोस्ट दूधली के बाइक के क्लेम व रिकवरी से संबंधित बातचीत की।

ग्राम प्रधान प्रशांत ने तहसीलदार से बताया कि तहसील के अमीन नौबाहार सिंह ने इस मामले में बाइक स्वामी को धोखे से बुलाकर राजस्व हवालात में बंद कर दिया। इसी बात को लेकर प्रधान प्रशांत कुमार वतहसीलदार कमलेश कुमार के बीच जमकर तीखी नोक झोक हुई, प्रधान ने तहसीलदार व उनके अधीनस्थ कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खूब खरी खोटी सुनाई।

इसी दौरान तहसीलदार के समर्थन में अमीन नौबहार सिंह आ गया, उसके बाद तहसीलदार मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से निकल लिए और प्रधान व अमीन के बीच जमकर गाली गलौच हुई।

प्रधान ने अमीन पर पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया। कुल मिलाकर तहसील परिसर में खूब हंगामा हुआ। ग्राम प्रधान संघ से जुड़े कई प्रधान और किसान नेता तहसील पहुंचे। तहसील में हुए हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था।

उधर, तहसील के अमीन नौबहार सिंह बताया कि मामला बाइक के क्लेम और रिकवरी से संबंधित था, वह व्यक्ति को तहसील लेकर आए थे, कोर्ट के आदेश देखने के बाद ही तहसीलदार के कहने पर उक्त व्यक्ति को राजस्व हवालात में बैठाया गया था

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!