बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के ग्राम ऊंचीपुरा में एक स्कूटी सवार को अज्ञातवा अन्य टक्कर मार दी, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को नजीबाबाद की पूजा अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सक ने 60 वर्षीय हबीब अहमद साहब को मृत घोषित कर दिया
मृतक रेलवे स्टेशन रोड स्थित बिलाल मोबाइल वाले एवं सपा नेता शाहिद मालिक के वालिद है। जबकि शहीद मलिक के नव वर्षीय पुत्र सुफियान एवं उनके ससुर अमीर हसन भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायल सुफियान का इलाज पूजा अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि अमीर हसन साहब का इलाज हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रज़ा के यहाँ किया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड सहित नगर के काफी संख्या में लोग पूजा अस्पताल पहुंचे।
सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद व सपा नेता हाजी मोहम्मद फैसल भी पूजा अस्पताल पहुंचे और परिजनों को बताया। आपको बता दें रेलवे स्टेशन रोड स्थित बिलाल मोबाइल वालों के पितां हबीब अहमद का इस दुर्घटना में हुआ है, जबकि शाहिद मालिक के 9 वर्षीय बालक सूफियान भी गंभीर रूप से घायल हो गया सड़क दुर्घटना में अमीर हसन भी गंभीर रूप से घायल है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट
©Bijnor express