🔸पिछले दिनों मालन नदी में डूबने से हो गई थी एक और अन्य बच्चे की मौत,
Bijnor: नजीबाबाद मोहल्ला जाब्ता गंज फाटक नंबर 3 पर रहने वाले दो बच्चों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है बच्चों का नाम जीशान व रिहान बताया जा रहा है जिनकी आयु लगभग 13 वर्ष है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/08/fb_img_16280966172498553825213808331672.jpg)
बच्चों के परिजनों ने बताया बच्चे आज दोपहर बारिश में नहाने के लिए कह कर गए जिसके बाद वह तालाब में पहुंच गए जिसमें बहुत संख्या में पानी था
तालाब में डूबने के बाद बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चों की मृत्यु हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया हैं
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/08/img-20210804-wa02445619416552782035245.jpg)
बताते चलें नजीबाबाद में अभी मोहल्ला रामपुरा निवासी एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी मालन नदी में नहाने से उसके बाद नजीबाबाद कोतवाल दिनेश गौड़ नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद नजीबाबाद पूर्व चेयरमैन मोज्जम खान ने सब लोगों से अपील की गई थी के बच्चों को बाहर पानी में नहाने ना भेजें
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/08/img-20210804-wa02881393802482118033787.jpg)
आज फिर नजीबाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है दो बच्चों का एक साथ पानी में डूबने से इंतकाल होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं नगर में भी शोक की लहर दौड़ गई है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/08/img-20210804-wa02868702275491257563282.jpg)
नजीबाबाद में दो बच्चों की पानी में डूबने से हुई मृत्यु से परिवार मैं मचा कोहराम.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की रिपोर्ट
©Bijnor Express