▪️परिवार में मचा कोहराम, मृतक सुराही बाजा़र में पत्तल की दुकान करता था!
Big braking news: बिजनौर के नजीबाबाद मोहल्ला गडरियान से चार लड़के कोटद्वार घूमने गए थे नहाने के दौरान लवी प्रजापति पुत्र ज्ञानचंद प्रजापति की कोटद्वार की खो नदी में तेज बहाव में आने से मौत हो गई है
बच्चे अपने मां बाप की नसीहत को अनसुना कर अपनी मर्जी चलाते है। और अपनी जान से हाथ धो बैठते और अपने पीछे अपने मां बाप को रोता बिलखता छोड जाते है। अभी पिछले दिनो ग्राम भनेडा और उसी के आसपास के पांच युवक सैर करने कोटद्वार से ऊपर गये थे जो हादसे का शिकार हो गये
आज एक बार फिर ग्राम भनेडा के युवको के हादसे का जख्म उस वक्त फिर हरा हो गया जब नजीबाबाद सुराही बाजार स्थित चांद चोमीन वालों के सामने पत्तल की दुकान करने वाले लवी प्रजापति पुत्र ज्ञानचंद प्रजापति मौहल्ला गडरियान से चार लड़को के साथ कोटद्वार घूमने गया था कोटद्वार की खो नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में आने से लवी प्रजापति की डूबने से मौत हो गई।
लवी प्रजापति की मृत्यु का समाचार नजीबाबाद आते ही लवी प्रजापति के परिवार व सुराही बाजा़र सहित पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। ईश्वर दिवंगत लवी के घर वालों को सब्र दे।
दैनिक कलम हिन्दुस्तानी परिवार लवी प्रजापति के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करता है।
नजीबाबाद से पत्रकार शहदाब ज़फ़र शहदाब की रिपोर्ट
©️BijnorExpress