बिजनौर के भागूवाला/नजीबाबाद। कोटावाली नदी रपटे पर रोडवेज बस फंसने की घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। सीओ के निर्देश पर नदी रपटे के दोनों ओर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। सीओ ने पुलिसकर्मियों को कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने पर रपटे से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं
भागूवाला क्षेत्र की कोटावाली नदी के उफान में शनिवार को नदी रपटे से गुजर रही 43 यात्रियों से भरी रोडवेज बस फंस गई थी। पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बस और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला था। बस फंसने की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने मंडावली थाने को कोटावाली नदी रपटे पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल भागुवाला में कोटावाली नदी के रपटे तेज़ बहाव में रोडवेज बस में सवार 40 यात्रीयो को बिजनौर पुलिस व राहत बचाव टीम ने जेसीबी,पोकलेन मशीन द्वारा रेस्क्यू कर बचा लिया था बस के चालक की गलती की वजह से 40 जिंदगियां खतरे में पड़ गई थी
लेकिन वही मंडावली थाना पुलिस की बहादुरी वह दरिया दिली ने हिम्मत दिखाई और पोकलेन की मदद से सारी जिंदगी यों को बचा लिया गया बस को भी सुरक्षित निकाल लिया लगातार पहाड़ों पर वर्षा होने के कारण कोटा वाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता हैं
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
रिपोर्ट बाई बिजनौर एक्सप्रेस
©Bijnor express