▪️नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा के साथ किया स्वागत, जलपान कराया
बिजनौर के नजीबाबाद नगर में एकता और भाईचारे का परिचय उस समय देखने को मिला जब नगर में गुरु गोबिंद सिंह प्रकाशोत्सव पर निकाले गए भव्य नगर कीर्तन का स्वागत ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यालय पर किया गया। वहां मुस्लिम समाज के लोगो ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत कर नगर में भाईचारा का संदेश दिया।
बीती शाम ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से चेयरमैन पद के प्रत्याशी अब्दुल्ला गुलज़ार ने अपने कार्यालय पर गुरु गोबिंद सिंह प्रकाशोत्सव पर शबद-कीर्तन के साथ निकाले गए भव्य नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर अब्दुल्ला गुलज़ार, परवेज खान, शाहिद खान, असलम खान, असलम अंसारी, इंतजार अंसारी, अरशद चौधरी, इदरीस राइन, गुलजार अहमद, मोहम्मद साईम , हसीन, फ़िरोज़, डॉ0 सलीम, बाहर आलम, इनामुलहक, मोहम्मद अहसान, डॉ0 अब्दुल बारी, समीर, कसीम भोला, अफ्फान, दानिश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस दौरान सिख समाज के लोगो को जलपान भी कराया गया। वही सिख समाज के जिम्मेदार लोगो ने अब्दुल्ला गुलज़ार के इस कार्य की जमकर सराहना की और अब्दुल्ला गुलज़ार को शॉल भेंट की।
इस मौके पर चेयरमैन पद के प्रत्याशी अब्दुल्ला गुलज़ार ने कहा कि नजीबाबाद गंगा जमुनी तहज़ीब का शहर है, यही नजीबाबाद की पहचान है, यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस मे सब प्रेम से रहते है और एक दूसरे के त्यौहारो में भी शामिल होते है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकिस आर्य नजीबाबाद रिपोर्ट
© Bijnor Express