बिजनौर के नजीबाबाद नगर में संतोषी माता टीला मंदिर महामृत्युंजय शिवालय पर 11 माह से नजीबाबाद के मोहल्ला टकसाल निवासी रचित अग्रवाल के द्वारा मंदिर परिसर में मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन कराई जा रही है जिसका लाभ गरीब बेसहारा उठा रहे है,
भोजन खिलाने की देखरेख मंदिर के पुजारी ध्यानी जी महाराज के द्वारा की जा रही है, भोजन की व्यवस्था रचित अग्रवाल के द्वारा की जाती है ,रचित अग्रवाल का कहना है कि नगर का कोई अन्य व्यक्ति भी अगर इसमें अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग देकर 1 दिन या अधिक दिन का भोजन की व्यवस्था में अपना सहयोग दे सकता है
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express