Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुई जिसमें दावा किया जा रहा था कि कारीगर रोटी पर थूक लगाकर बना रहा है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220705-WA0220.jpg)
आज सोशल मीडिया पर ये विडीओ कौतूहल का विषय बना लोगो मे चर्चा रही कुछ ने वीडियो धीमी कर देख आरोपो को गलत बताया कुछ ने सही बताया। फिलहाल पुलिस ने होटल के कारीगर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। बाद में पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर होटल के कारीगर अरबाज को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने अभियुक्त अरबाज पर आटे में थूक कर रोटियां बनाने के आरोप में धारा 269 एव 270 में चालान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अभियुक्त अरबाज का महामारी अधिनियम की धारा 269 और 270 में चालान किया गया है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/07/FB_IMG_1657050568007.jpg)
आज़ाद चौक पर स्थित ये होटल पहले भी चर्चा की विषय बना था एक सप्ताह पहले सदाबहार होटल पर एक सिपाही जबरदस्ती शराब पीने लगा जिसका होटल स्वामी ने विरोध किया तो सिपाही नाराज हो उठा जिसकी शिकायत होटल स्वामी ने पुलिस के अधिकारियों से कर दी और होटल में लगी सीसीटीवी फुटेज अधिकारियों को सौंप दी।
घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने एक सप्ताह पहले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया था, सदाबहार होटल के स्वामी मोहम्मद जाकिर का बताया कि कुछ दिन पहले कुछ युवक उसके होटल पर खाना खाने के लिए आए थे जो खाने के पूरे पैसे नहीं दे रहे थे जिसको लेकर उन युवकों ने धमकी दी थी कि हमसे पंगा मत लेना हम तुम्हारे होटल को बदनाम कर देंगे ।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/07/image_editor_output_image1220177356-1657055303325-1024x683.jpg)
होटल स्वामी का कहना है कि उसके होटल पर आठ कैमरे लगे हुए हैं जिसमें सभी कामकाज लाइव देखा जा सकता है। कारीगर को झुककर रोटी बनाने की आदत है, साजिश के तहत होटल को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामने आने पर वह धमकी देने वाले युवकों को भी पहचान लेंगे और उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express