बिजनौर के नजीबाबाद में सत्ता की हनक के चलते खुद को स्थानीय भाजपाई और पत्रकार बताने वाला व्यक्ति चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस की ओर से रोक लिए जाने पर पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गया और अभद्रता की
बीती शाम नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग स्थित गंगा नहर चौकी पर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कोटद्वार दिशा से एक ही बाइक पर चार लोगों को सवार देख रोका गया। जिस पर बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने स्वयं को भाजपा नेता तथा पत्रकार होना बताया।
चैकिंग कर रहे उपनिरीक्षक सतेन्द्र नागर ने एक बाइक पर चार लोगों के सवार होकर सफर करने को लेकर कहा कि भाजपा नेता अथवा पत्रकार दोनों ही होने के नाते स्वयं ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। स्वयं को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए तथा लोगों से भी यातायात के नियमों के पालन की अपील करनी चाहिए।
लेक़िन अपने आप को भाजपा नेता व पत्रकार बता आरएस निराला पुलिस पर आग बबूला हो गया और पुलिस से नौंकझौक हो गई। जिस पर पुलिस ने एक बाइक पर सवार चारो लोगों को चौकी पर बैठा लिया। सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति की पहले गलियों की ऑडियो भी वायरल हुयी हैं।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि अपने आप को भाजपा व पत्रकार बताने वाला व्यक्ति आरएस निराला है, वह अपनी बाइक पर तीन व्यक्तियों को बैठाकर ला रहा था, जिसे रोका गया, तो उसने पुलिस से अभद्रता की। उसका एमवी एक्ट के तहत दो सवारी से अधिक बैठने व बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि वह शराब के नशे में चूर था, उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया और उसे मुचलके पर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express