Bijnor Express

बिजनौर के कस्बा सहानपुर में बीती रात चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर चोरी को दिया अंजाम

Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद के कस्बा सहानपुर में मोहल्ला नददाफन में स्थित मैंने सड़क के किनारे फारुक उल उलूम जूनियर हाई स्कूल के रात के किसी समय ताले तोड़कर चोरों ने की कई हजार रुपए की चोरी सुबह जब स्कूल के चौकीदार ने स्कूल आकर देखा तो वह भौचक्का रह गया स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर-उधर पड़ा था तभी चौकीदार ने स्कूल मैनेजमेंट को फोन पर सूचना दी

तभी आनन-फानन में सभी मैनेजमेंट के लोग स्कूल आ पहुंचे तो सभी भोजक के रह गए सभी लोगों ने अंदर जाकर देखा तो स्कूल के कमरे में एस आर रजिस्टर और सभी तरह के रजिस्ट्रो की अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे और सभी रजिस्टर इधर उधर पड़े थे केवल एस आर रजिस्टर ही गायब थे सभी लोगों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरो को देखने के लिए स्टाफ रूम पहुंचे तो देखा कि सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी गायब थी मैं उसके बॉक्स को दीवार से तोड़कर मेज पर चोरों ने रख दिया स्कूल में लगे इनवर्टर व बैटरी भी चोरी हो गया

आजकल चोर भी शातिर किस्म के हैं जो पहले सीसीटीवी हार्ड डिक्स अपने कब्जे में ले लेते हैं इससे यही प्रतीत होता है कि आजकल चोर इतने शातिर हो गए हैं इससे यह प्रतीत होता है कि चोर अक्सर पुलिस व पब्लिक को चैलेंज करते हैं कि आप कितने भी सिक्योर हो जाए हम अपना काम करते रहेंगे

नजीबाबाद के सहानपुर में बीती रात चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर चोरी को दिया अंजाम

साहनपुर से हमारे संवाददाता नसीम अहमद की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!