Bijnor Express

नजीबाबाद में उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर आँवला में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

Bijnor: नजीबाबाद में उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर आँवला, मैं कल एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह तथा संचालन प्रभारी प्र० अ० सुधीर कुमार राणा ने किया

इसमें न्याय पंचायत के लगभग चालीस टीचर्स, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत कुमार, उ०प्र० प्रा०शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान पति रईस अहमद, एआरपी सुखदेव सिहं, शिक्षक संकुल धनीराम जी, अनिल वर्मा, जुग्नेश जी एवं अन्य अतिथियों ने प्रतिभाग किया।

इस वर्कशॉप में सर्वप्रथम मिशन प्रेरणा एवं निपुण कार्यक्रम पर वक्ताओं द्वारा चर्चा की गई। रजिया, आराधना, निकिता, प्रीती, अजित और अफ्फान आदि बच्चों ने पर्यावरण और मिशन शक्ति पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

विद्यालय में बढते नामांकन ,जो अब 322 हो गया है, तथा बैठक- स्थान कम होने के कारण ग्राम पंचायत द्वारा दो टीन शेडेड कक्षा-कक्षों का निर्माण किया गया है।

इसी के साथ पुस्तकालय/वाचनालय भी तैयार किया गया है।
ब्लाक प्रमुख तपराज सिहं एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से उक्त कक्षों का लोपार्पण किया गया।

सत्र 2021-22 में विद्यालय के बच्चों द्वारा इको क्लब, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, मीना मंच,निबंध, विज्ञान प्रतियोगिता एवं अपनी कक्षाओं में उल्लेखनीय कार्य के लिए शगूफी, विनीत, अंशुल, सरजीत, शबनूर,शाजिया,आफरीन, रौनक, महजबीं,अलशिफा, निकिता, आराधना, मिस्बा, सूजल रवि आदि बच्चों को प्रशस्ति पत्र, डिक्शनरी, ज्योमेट्री बॉक्स, कलर बॉक्स, पेन एवं विद्यालय द्वारा तैयार पुस्तक”एसपीसी-एक अध्ययन” अतिथियों के कर कमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।

सभी अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में टीम आँवला द्वारा किये गये प्रयासों को सराहा गया। बच्चों को आशीर्वाद दिया गया।
विद्यालय परिवार ग्राम पंचायत के मिशन कायाकल्प के अंतर्गत कराये कार्यों के लिए आभार व्यक्त करता है।

ब्लॉक शिक्षा समिति के अध्यक्ष तपराज सिहं (प्रमुख साहब) को उनके बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए दिये गए सुझावों पर हम आश्वस्त करते हैं कि हमारे सभी टीचर्स साथी अपना कार्य पूर्ण समर्पण से करेंगे।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

नज से हमारे संवाददाता डॉक्टर वासीम बारी की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!