नजीबाबाद के एमडीएस इंटर कॉलेज के पीछे स्थिति सैनी बस्ती में प्राचीन शिव मंदिर पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कब्जे का आरोप लगाया। बस्ती वालों का कहना लगभग है 50 वर्ष से हम यहां पूजा अर्चना करते हैं परंतु 23 अप्रैल को महेश सैनी व रिंकू सैनी व इनकी माता मिथलेश सैनी द्वारा मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया था आज जब बस्ती वाले वैशाखी शिवरात्रि पर पूजा करने के लिए ताला खुलवाने के लिए बोला तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया,
पूजा की थाली हाथ से लेकर फेंक दी मार पिटाई कर दी और उल्टा बस्ती वालों के खिलाफ थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दे दिया मंदिर पर पूजा करने गई महिलाओं को उल्टा पुलिस ने डांट फटकार लगाकर बस्ती वालों को मंदिर से बाहर निकलवा दिया और बाहर से ताला लगवा कर उक्त मिथिलेश सैनी में उनके पुत्रों को चाबी सौंप दी
एक तरफ पूरे देश भर में योगी जी मोदी जी मंदिर जैसे पवित्र स्थलों को सुंदरीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं यही दूसरी तरफ कुछ दूसरी मानसिकता के लोग मंदिर की भूमि पर अपना कब्जा कर रहे हैं बस्ती वालों ने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को इस प्रकरण की पूरी जानकारी दी उन्होंने जांच का आश्वासन दिया
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express