बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में मोहल्ला नवाबपुरा स्थित ग्लोरियस इंग्लिश मेंशन में रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आई एफ सी टी कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद रहे।

रक्त दान को सफल बनाने में ग्लोरियस इंग्लिश मेंशनके संचालक जनाब रजी अमान अहमद व उनकी टीम से अजीम खान, रक्त दान महादान टीम के लीडर फहीम अख्तर व उन के सहयोगी माज सेवी कासिम भाई, शादाब भाई का सहयोग रहा।
हिन्द ब्लड बैंक के संचालक डॉयरेक्टर मशाहिर साहब, सुपरवाइजर रियाज टेक्नीशियन, निशा,रिजवान, स्टाफ नर्स परवीन चौहान ने रक्त दान शिविर संचालन में सहयोग किया दोनो संस्था की टीमों ने अपना अपना बराबर योगदान दिया और रक्त दान कैंप में हिन्द ब्लड बैंक बिजनौर को 25 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।

हमारी लोगों से गुजारिश है लोग रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले जिस तरह इस कैंप में लोगो ने हिस्सा लिया है आगे लगने वाले कैंप में आप सब लोग इस तरह हिस्सा लेते रहे और अन्य लोगो को ही जागरूक करें
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ साकिब ज़ैदी नजीबाबाद
©Bijnor Express