Bijnor Express

भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत द्वारा हरिद्वार से अपनी अपनी कांवड़ों में गंगाजल भरकर ला रहे कांवड़ियों की सेवा हेतु शिविर लगाया गया

बिजनौर के नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत द्वारा हरिद्वार से अपनी अपनी कांवड़ों में गंगाजल भरकर ला रहे कांवड़ियों की सेवा हेतु शिविर लगाया गया। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला महासचिव विकास चौधरी  ने संगठन के सहयोग से अपने प्रतिष्ठान के बाहर नगर से होकर गुजर रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाया।

शिविर मे निशुल्क चाय, नाश्ता, खाना व दवाइयां की सुविधा है।  व्रत वाले कांवड़ियों के लिए फलाहार की व्यवस्था है। संगठन के लोग शिव भक्तों के सेवा सत्कार में लग रहे। संगठन के लोगों ने बताया की कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर अंतिम दिन तक प्रारंभ रहेगा।

सेवा शिविर में. भारतीय किसान युनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ता, जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा, विकास चौधरी जिला महासचिव, जिला प्रचार मंत्री कपिल चौधरी, जिला संगठन मंत्री जगबीर सिंह, जिला प्रभारी चौधरी राजवीर सिंह, तहसील प्रभारी सुनील चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार मोर, तहसील अध्यक्ष सतपाल शर्मा, प्रवक्ता शहजाद मलिक युवा तहसील अध्यक्ष तुषार केडवाल,

युवा जिला उपाध्यक्ष यशवर्धन चौधरी, कुणाल जोशी, वकील अहमद, कृष्णा कुमार, व्योम कौशिक, बहार आलम अंसारी, शहजाद बाबू, आदि लोगों का सहयोग रहा। वहीं भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के के शिविर पांचाल कौन है के संचालकों ने सभी के सहयोग की सहाना की व सभी संगठन के साथियों के सहयोग से शिविर चलाए जा रहा है आगे भी चलाते रहेंगे ऐसी शुभकामनाओं के साथ।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शाकिब ज़ैदी की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!