Bijnor Express

नजीबाबाद मे हीरा इंटरनेशनल स्कूल में साइंस और इस्लामिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

नजीबाबाद के हीरा इंटरनेशनल स्कूल में साइंस और इस्लामिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने सुंदर सुंदर आकृषित मॉडल्स तैयार किए।

मुख्यातिथि नजीबाबाद नगर पालिका के चेयरमैंन इंजीनियर मुअज्जम और नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

अतिथियों ने बच्चो द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की सराहना की और शिक्षक व शिक्षिकाओं की विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और इस्लामिक सोच विकसित करने की सराहना की।

गुरुवार को नजीबाबाद के चारबाग स्थित हीरा इंटरनेशनल में स्कूल के डायरेक्टर मौलाना मौहम्मद ईसा व प्रधानाचार्य आदिल खान और मौ.अज़हर, मुफ्ती अनस, कारी जमशेद, कारी जैनुल आबेदीन, कारी नाजिम, सफिया, इकरा सिद्दीकी, लायबा सैफी, उज़मा, मेहनाज़, रियाज़, आलिया खान, आलिया दिलशाद, महक, इकरा आलिमा, मुनज़्ज़रा खान, महक सैफी, अफशीन, अरिबा, अदीबा, फसाहत खान, सना सैफी, शीबा, तैय्यबा, ज़ोया, यशा सिद्दीकी की देखरेख में स्कूली

बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग, मस्जिद कुबा, इवोल्यूशन ऑफ टेक्नोलॉजी, रेस्पिरेटरी सिस्टम, फ़ोटोसिंथेसिस, पैरेलल ऐंड सीरीज कॉम्बिनेशन, सोलर सिस्टम, पॉल्यूशन, मस्जिद अक्सा, ट्रांसपोर्टेशन, न्यूरॉन सेल, सेव अर्थ, अर्थ क्विक अलार्म, लंदन ब्रिज, आई वर्किंग, फ्री एनर्जी, सोलर सिटी, हज मॉडल, बैटल ऑफ बद्र, लेयर्स ऑफ एटमॉस्फियर, हेल्थी एंड अनहेल्दी फूड, आठ डोर्स ऑफ जन्नाह और नेशनल सिंबल्स आदि मॉडल्स बनाए

मुख्य अतिथि नगर पालिका के चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम , साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी , हाजी नौशाद अख़्तर ने बच्चो के अभिभावकों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चो के साथ साथ स्कूल के शिक्षक , शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर मौलाना मौहम्मद ईसा और प्रधानाचार्य आदिल खान ने कहा कि ये बच्चे हमारे देश का भविष्य है, इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों में सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है, इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!