Bijnor Express

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी। मुशायरे में उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

मुशायरे में कुंभ में मरने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोहल्ला मुगलुशाह में मुख्तार अंसारी के निवास पर आयोजित मुशायरे को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नसीम आलम एडवोकेट ने कहा कि मुशायरों से उर्दू अदब के चिराग रोशन हो रहे हैं इन चिरागों की हिफाजत करना हम सब की जिम्मेदारी है।

विशिष्ट अतिथि तसनीम सिद्दीकी ने बच्चों को उर्दू की तालीम दिलाए जाने पर जोर दिया मुशायरे के अध्यक्ष उस्ताद शायर शनावर किरतपुरी ने कहा कि आज मुशायरे दिलों को जोड़ने का एक ऐसा संगम हे जहां से मोहब्बतें पैदा होती हैं।मुशायरों से मोहब्बतों का पैगाम दिया जाता हे

कारी शाकिर रिजवी के संचालन में आयोजित मुशायरे का आगाज डॉक्टर इल्यास अंसारी की नाते पाक से हुआ। मुशायरे में आरिफ गांधी, शनावर किरतपुरी,वाहिद जमाल,डॉक्टर आफताब नोमानी,मौलाना अकरम कासमी,कारी शाकिर रिजवी,कारी शोएब नफीस,सुहैल शाहाब,हाफिज शादाब मुल्तानी ,डॉक्टर इल्यास अंसारी,कुमार मोनू रुबा,डॉक्टर नसीम अख्तर,अब्दुल हई सबा,ताबिश नजीबाबादी,कमर अख्तर,नसीम नजीबाबादी,शहबाज अख्तर,जावेद नूर,आदि ने अपना कलाम पेश किया।

इस अवसर पर अजीज मुल्तानी, एम डी खान,अमजद सिद्दीकी,अबरार सलमानी,डॉक्टर नजाकत ,डॉक्टर तौकीर अहमद,असलम सिद्दीकी,शादाब नोमानी,हाजी इरफान अंसारी ,शाकिर शालू,सूफियान फैज आदि मौजूद रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफ़ताब आलम

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!