Bijnor Express

Breaking News

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नजीबाबाद में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर नजीबाबाद में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैनर तले एक रैली का आयोजन किया जिसमें सर्वप्रथम अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया और साथ ही इस अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के क़ानूनी सलाहकार फहीम एडवोकेट के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को लिहाफ वितरित किए गए

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रैली के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । पत्रकार साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात 26 जनवरी के अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले के एक पैदल यात्रा निकाली गई ।

रैली में सभी सम्मानित पत्रकार साथियों ने शिरकत की। यह रैली रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड से होते हुए कृष्णा टॉकीज का चौराहा , जगन्नाथ चौक , कल्लूगंज होते हुए थाना नजीबाबाद के गेट पर नगर पालिका के सामने समाप्त हुई।

रैली को पुलिस प्रशासन की और से पूर्ण सहयोग और सुरक्षा प्रदान की गई । रैली में वरिष्ठ पत्रकार एजाज अहमद अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम, नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी ,अल्ताफ रजा, सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम  सिद्दीकी, अनिल सक्सेना, अशरफ अली, शादाब जफर शादाब, नसीम उस्मानी, शाही अराफात, मयंक कश्यप,आफताब आलम,  डॉक्टर वसीम बारी ,सुहैल राजू, फईम अंसारी, रिहान अंसारी, गुलज़ार अहमद, शमीम सिद्दीकी, मोहम्मद खीजर , शाहनवाज अहमद , मुशर्रफ अली सपना वर्मा , रवि प्रजापति,  चेतना गुप्ता , डॉक्टर शाहनवाज, संतराम सिंह, जुनैद अंसारी, पारूल आदि मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!