Bijnor Express

नजीबाबाद में ईद पर विद्युत आपूर्ति को लेकर विधायक हाजी तसलीम अहमद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विद्युत संकट के दौरान चांद रात व ईद उल फितर पर नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र को अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति मिले, इसके लिए नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने उपजिलाधिकारी कार्यालय नजीबाबाद में उपजिलाधिकारी नजीबाबाद, अधिशासी अभियंता विद्युत, उपखंड अधिकारी विद्युत से वार्ता की और उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को एक ज्ञापन सौंपा

विधायक नजीबाबाद ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड निगम लिमिटेड मेरठ के एमडी से फोन पर वार्ता की और उन्हें नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र को शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने की पत्र भेजकर मांग की।

उन्होंने कहा की आने वाले अगले तीन दिनों तक शाम 5 बजे से प्रात: 7 बजे तक के समय को विद्युत कटौती मुक्त रखा जाए तथा ईद के दिन को विद्युत कटौती से मुक्त रखने का प्रयास किया जाए। उन्होंने नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र को 20 घंटे विद्युत आपूर्ति देने भी मांग की है

इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता मुन्नवर अली, समाजसेवी हाजी दिलशाद अहमद, बार संघ अध्यक्ष वसीम अहमद एडवोकेट, बार संघ महासचिव इंतजार अहमद, नवाब एडवोकेट, रहमान एडवोकेट, सुल्तान अंसारी एडवोकेट, पूर्व प्रधान जाहिद अंसारी, अनवर खान मंसूब, हलीम दानिश आदि मौजूद रहे

नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!