Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 14 जुलाई, 2021
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में नकली सामान बनाने वालों का गढ़ बन गया है कभी मिठाई तो कभी ढूध कभी सीमेंट नकली बनाते हुए पकड़ा जाता है ताजा मामला नजीबाबाद के कोतवाली मार्ग का है जहाँ एक सिमेन्ट विक्रेता के यहां नकली सिमेन्ट बेचे जा रहा था।
सूचना पर एसडीएम परमान्न्द झा ने पुलिस टीम को साथ लेकर छापामारी कर ब्राण्डेड कम्पनी के नकली सिमेंट के कट्टे बरामद किए गए। मंगलवार को एसडीएम नजीबाबाद को सूचना मिली कि एक ब्राण्डेड कम्पनी के नकली सिमेंट की बिक्री की जा रही है। एसडीएम तुरंत कोतवाल दिनेश गौड़ व टीम को लेकर छापामारी की।
ज्ञात है अल्ट्राटेक सिमेंट कम्पनी के प्रबन्धक हरजीत सिंह व उप प्रबन्धक कमल सिंह की नकली सिमेंट बेचे जाने की शिकायत पर जांच की और पुष्टी होने के बाद एसडीम से कार्रवाई की मांग की। एसडीएम परमान्न्द झा ने सूचना मिलने के बाद 12 बजे मौके पर पहुंच कर छापामारी की।
छापामारी में पाया कि कोतवाली रोड पर सिद्धबली विहार के निकट दयावती एन्टरप्राइजेज पर नकली सिमेंट भर कर बेचा जा रहा था । खाली कट्टे और बड़े बोरो में भरा हुआ नकली सिमेंट भी बरामद किया गया है। एसडीएम ने उक्त सभी कट्टो व सामग्री को कब्जे में लेकर ग्रामवासी सचिन राठी की दिए।
सबसे गंभीर बात है ये की छापेमारी में सफेद रंग के कट्टे भी मिले जो सरकारी निर्माण में इतेमाल किये जाते है कही विक्रेता सरकारी नर्माण कार्यो के लिए नकली सिमेंट तो सप्लाई नहीं करा रहा था।फर्म का स्वामी निखिलेश कुमार का भाई एक गाव का प्रधान भी है।
सिमेंन्ट कम्पनी के प्रबन्धक हरजीत सिंह के अनुसार सरकारी निर्माण कार्यो में प्रयोग के लिए कम्पनी की ओर से सफेद रंग के कट्टे निर्धारित हैं जबकि घरेलू व व्यापारिक प्रयोग के लिए केवल पीले रंग के कट्टे ही प्रयोग किए जाते हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express